सुकमाःबचपन का प्यार (Bachpan ka pyar ) गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले सहदेव सड़क हादसे में घायल (Sahadev injured in road accident) गए हैं. यह हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई. हादसे में जख्मी सहदेव दिरदो को इलाज के लिए सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टर के मुताबिक सहदेव की सेहत में सुधार आ रहा है और वो अब खतरें से बाहर है.
सहदेव दिरदो अस्पताल में भर्ती बिलासपुर क्रिकेटर के घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर केस दर्ज
दोस्तों के साथ बाइक पर गए थे घूमने
मंगलवार की शाम सहदेव दिरदो मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सुकमा के शबरी नदी क्षेत्र में घूमने निकले थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. इसकी वजह से मोटरसाइकिल पर सवार सहदेव दिरदो घायल हो गए. इस सड़क हादसे में सहदेव दिरदो के सिर में गंभीर चोटें आईं.
हादसे के बाद सहदेव को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां इनका प्राथमिक उपचार हुआ. हादसे की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने सहदेव की गंभीर स्थिति को देखते हुए जगदलपुर के न्यूरोलॉजिस्ट से बात की और उन्हें बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया.
छत्तीसगढ़ में किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण की तैयारी, सरकार अलर्ट
हादसे के बाद सिंगर बादशाह ने सहदेव को लेकर किया ट्वीट
इधर, सहदेव दिरदो के हादसे में घायल होने की खबर मिलते ही मशहूर सिंगर बादशाह चिंतित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर सहदेव के जल्द ठीक होने की कामना की है.
सहदेव के हादसे से सिंगर बादशाह चिंतित सहदेव का जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. सिटी स्कैन रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. सहदेव के घायल होने की सूचना देश और दुनिया में भी पहुंच चुकी है. जिसको देखते हुए खुद सिंगर बादशाह ने भी सहदेव के सहयोगी पिंटू मानिकपुरी से फोन के माध्यम से जानकारी ली. साथ ही छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने घायल सहदेव की जानकारी ली. दोनों ने हर संभव मदद करने की बात भी कही है.