सुकमा :जिले में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुकमा पुलिस जागरुकता अभियान चला रही है. इसके तहत तोंगपाल से कोंटा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-30 के दोनों तरफ पेड़ों पर रेडियम ट्री रिफ्लेक्टर लगाए गए.
जिले में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है. पिछले 6 महीने में ही 27 से ज्यादा लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई है. बढ़ते हादसों को लेकर पुलिस का कहना है कि, 'यातायात नियमों का पालन नहीं करने से हादसों का ग्राफ बढ़ा है, जिसको देखते हुए पुलिस विभाग जागरुकता अभियान चला रहा है'.