सुकमा:रेत के अवैध उत्खनन को लेकर AISF प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. राजेश नाग ने आरोप लगाया है कि जिले फंदीगुडा, कोंटा, केरलापाल और सुकमा में रेत खनन के नाम पर नियमों को ताक पर रखकर बड़े-बड़े मशीनों से खनन किया जा रहा है. मशीनों को नदी पर काफी गहरी खुदाई के लिए उतारा जा रहा है. जिससे मिट्टी का भी कटाव बारिश के दिनों में बढ़ेगा.
पर्यावरण के प्रति चिंता
AISF प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग ने पर्यावरण के हालातों पर भी चिंता व्यक्त किया है. उनका कहना है कि आने वाले समय में पानी का जल स्तर और भी नीचे चला जाएगा. गर्मी के दिनों में शबरी नदी पर पानी कम रहता है. इस तरह रेत खनन कर ज्यादा खुदाई करने पर आने वाले दिनों में जल संकट भी हमारे सामने होगा.