सुकमा: एसटीएफ जवान से दो लाख रुपये की उठाइगिरी के मामले में सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है. ओडिशा राज्य के बालीमेला थाना क्षेत्रांतर्गत चित्तापारी गांव से दो आरोपी कार्तिक दास और आउर काली को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ओडिशा राज्य के गंजाम जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम के दो लाख और बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार दोनों युवक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. जो देश के अलग-अलग प्रांतों में उठाइगिरी की घटना को अंजाम देते आ रहे थे.
सोमवार को एसटीएफ जवान कवासी सूमड़ा जिला मुख्यालय में मौजूद स्टेट बैंक से दो लाख की राशि लेकर अपने साथी के साथ पुलिस लाइन जा रहा था, इस दौरान शहर से बाहर कस्तूरबा गांधी आश्रम के पास दो बाइक सवार बदमाश जवान से पैसों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. जवानों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में नकाम रहे. पीड़ित जवान ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. सुकमा एसबीआई प्रबंधन से जानकारी मिली कि संदिग्ध व्यक्ति बैंक परिसर में देखे गए हैं.