छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 राज्यों के 9 बैरिकेड तोड़े, पुलिसकर्मी को घायल किया, ऐसे पकड़ में आया संदिग्ध - पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते का आरोप

9 राज्यों के बैरिकेड तोड़ने वाले और पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवेचना जारी है, जिसके बाद पता चल सकेगा कि आरोपी भागने की कोशिश क्यों कर रहा था ?

संदिग्ध गिरफ्तार , suspects arrested
बैरियर को तोड़कर भागने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2021, 10:39 PM IST

Updated : May 12, 2021, 1:41 PM IST

सुकमाःजिले में मंगलवार को एक वाहन चालक ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई जगह पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी और भागने की कोशिश की. आरोपी ने बैरिकेडिंग तोड़ने के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. सुकमा ASP सचिन्द्र चौबे ने बताया कि आंध्र प्रदेश के चिंतूर से बैरिकेड तोड़ते हुए आरोपी पड़ोसी राज्य ओडिशा भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना सभी सीमावर्ती थाना प्रभारी और अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बैरियर को तोड़कर भागने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

सुकमा ASP सचिन्द्र चौबे ने बताया कि आरोपी हनुमान मोहित महाराष्ट्र के अमरावती जिले का रहने वाला है. उसने छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 9 जगहों पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी है. हनुमान ने चिंतूर (आंध्र प्रदेश), मोटू (ओडिशा) दोनों बॉर्डर को तोड़ते हुए छत्तीसगढ़ में दोरनापाल चेकपोस्ट को क्रॉस किया. इसके बाद एर्राबोर और इंजरम चेकपोस्ट को तोड़ा. आरोपी वहां से फंदीगुड़ा आया, जहां फोर्स उसे नहीं रोक पाई. यहां तैनात जवान पर आरोपी ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. जवान चोटिल हुआ और आरोपी पर गोली चला दी.

बीजापुर में ASI की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

कोंटा में चल रहा है आरोपी का इलाज

एएसपी ने बताया कि घायल जवान ने आरोपी पर गोली चलााई, जो उसकी कमर में लगी है. गोली लगने के बाद जब आरोपी चोटिल हुआ तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. घायल को उपचार के लिए छत्तीसगढ़ के कोंटा में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी क्यों भाग रहा था ? इसकी विवेचना जारी है. विवेचना के बाद ही पूरी बात की जानकारी मिल सकेगी.

Last Updated : May 12, 2021, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details