सुकमा:छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र से सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
सुकमा से 7 नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में शामिल होने का आरोप - नक्सलियों पर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप
सुकमा के नक्सली इलाकों में सुरक्षा बल तैनात के दौरान 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इन नक्सलियों के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज था. मुखबीर की सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने गिरफ्तारी ली.
सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार सभी नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी नक्सलियों के खिलाफ सुकमा के कई थानों में मामले दर्ज हैं. नक्सलियों पर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
सुकमा पुलिस के मुताबिक जिन 7 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसमें पोड़ियम पोज्जा, सोड़ी भीमा, सोड़ी रामा, सोड़ी भीमा, हेमली देवा, सोड़ी देवा और पोड़ियम बंडी शामिल है. पुलिस का कहना है कि ये सभी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.