छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल एनकाउंटर में 7 जवान शहीद होने की खबर, 17 लापता - naxal

सुकमा में नक्सलियों को एंबुश में फंसे 7 जवान शहीद होने की खबर है. वहीं 14 घायल जवानों को रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. एनकाउंटर में बड़े नक्सली नेताओं के घायल होने की खबर है.

घायल जवान को लाया गया रायपुर
घायल जवान को लाया गया रायपुर

By

Published : Mar 22, 2020, 2:04 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 2:54 AM IST

सुकमा: सुकमा में आज दोपहर हुए एनकाउंटर में 7 जवान शहीद होने की खबर है. वहीं 14 अन्य घायल हैं, जिनमें 2 को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 12 अन्य घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि हमले में कई बड़े नक्सली नेता भी घायल हुए हैं.

घटना चिंतागुफा इलाके के मीनपा के पास की है. एनकाउंटर में शामिल एक DRG के जवान ने सूचना दी है कि उन्हें मीनपा जंगल में कुख्यात नक्सल लीडर हिड़मा के कैंप लगाकर छुपे होने की जानकारी मिली थी. शुक्रवार की रात ही 250 से 300 जवान उस इलाके में सर्चिंग पर निकले थे, लेकिन जब वे शनिवार की सुबह करीब 12:40 बजे वापस लौट रहे थे. तब एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने पीछे से हमला कर दिया. हमले में 7 जवानों के घटना स्थल पर ही शहीद होने की खबर है, लेकिन अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं टीम में शामिल 17 जवान लापता है जिनकी सर्चिंग जारी है. ये मुठभेड़ रुक-रुक कर रात शनिवार रात 9 बजे तक चलती रही.

जवानों को किया गया एयरलिफ्ट

इस एंबुश में घायल 2 जवानों को पहले ही रायपुर में भर्ती किया जा चुका है. वहीं 12 अन्य जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना में बड़े नक्सली नेता भी घायल हुए हैं. इनमें कुख्यात नक्सल कमांडर हिड़मा भी शामिल था. फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है. लापता जवानों को ढूंढ़ा जा रहा है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 2:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details