छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 3 लाख का इनामी नक्सली वंजामी भीमा ढेर - मारे गए नक्सलियों की पहचान

सुकमा में मारे गए 4 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. मारे गए नक्सलियों में एक तीन लाख का इनामी नक्सली वंजामी भीमा भी शामिल है.

4 naxalites have been identified
मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान

By

Published : Aug 13, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 7:11 PM IST

सुकमा:जगरगुंडा क्षेत्र के पुलमपाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों की पहचान हो गई है. प्लाटून नंबर 10 का सदस्य वंजाम भीमा भी इस मुठभेड़ में मारा गया है. जिसपर शासन ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था. वहीं अन्य तीन नक्सली की शिनाख्त मिलिशिया सदस्य मड़काम भीमा, ओयम जोगा और नुप्पो देवा के रूप में हुई है. तीनों पर शासन की ओर से एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

मारे गए 4 नक्सलियों की हुई पहचान

बुधवार देर रात को चारों नक्सलियों का शव जिला मुख्यालय लाया गया था. जिसके बाद आत्मसमर्पित नक्सलियों से इनकी पहचान कराई गई है. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सुरपनगुड़ा और पुलमपाड़ के जंगल में 50 से ज्यादा नक्सलियों के जुटने की सूचना मिली थी. मंगलवार को सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा की अलग-अलग टुकड़ियां नक्सल आपरेशन के लिए रवाना हुई थी. बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस पार्टी सर्चिंग करते हुए ग्राम पुलमपाड़ के जंगल की टेकरी के पास पहुंचे ही थे कि घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी.

एचई बम और तीर बम से हमला

रात भर सर्चिंग करते हुए डीआरजी की टीम बुधवार की सुबह पुलमपाड़ के जंगल पहुंची थी, यहां घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे. जवानों पर एचई बम और तीर बम से भी हमले किए. करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक दोनों ओर से भीषण गोलीबारी होती रही. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.

पढ़ें-सुकमा: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद

बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर मौके से जवानोंं ने चार हथियार के साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. नक्सलियों के शव के पास एक 303 रायफल, तीन भरमार बंदूक, दस 303 की गोली, एक मैग्जीन, तीन 303 मिस फायर राउंड, एक बड़ा पिट्ठू, तीन छोटा पिटठू, एक देशी बम, एक पाउच, 5 जिलेटिन रॉड, 13 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 21 नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो बीजीएल सेल, दो बीजीएल कार्टिज, दो तीर बम, दो पुलथ्रू, नक्सली वर्दी, पटाखा, बर्तन, कपड़ा, पॉलिथिन, भारी मात्रा में दवाइयां, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details