सुकमा: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 34 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 17 स्थाई वारंटी नक्सली शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में 3 महिला नक्सली भी हैं.
बड़ी खबर: 17 वारंटी समेत 34 नक्सलियों ने किया सरेंडर - सुकमा
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 34 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 17 स्थाई वारंटी नक्सली शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में 3 महिला नक्सली भी हैं.
17 वारंटी समेत 34 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सलियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक के समक्ष एर्राबोर थाने में सरेंडर किया है. डब्बाकोंटा एरिया आरपीसी अध्यक्ष माड़वी हिंगा ने भरमार के साथ समर्पण किया है. सरकार की आत्म समर्पण नीति से प्रभावित होकर सभी ने सरेंडर किया है.
कई वारदातों में थे शामिल
सभी नक्सली मनिकोंटा, गगनपल्ली, कोंगडम, मेटटागुड़ा, मरईगुड़ा (राजस्व) के हैं. ये सभी जिले में घटित दर्जनों अपराधों में शामिल थे.
Last Updated : Apr 8, 2019, 8:05 PM IST