सुकमा:नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी को एरिया डोमिनेशन के लिए चिंतलनार थाना के सुरपनगुड़ा क्षेत्र में रवाना किया गया था. पुलिस पार्टी जैसे ही ग्राम मल्लेबागु नाला के पास पहुंची तो रेकी करने पहुंचे तीन संदिग्ध भागने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर जवानों ने धर दबोचा.
IED ब्लास्ट स्पेशलिस्ट 3 नक्सली गिरफ्तार - सुकमा में नक्सली गिरफ्तार
सुकमा में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
3 नक्सली गिरफ्तार
कई बड़ी वारदातों में थे शामिल
गिरफ्तार नक्सली कुंजाम कोसा मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, नुप्पो भीमा कृषि विकास कमेटी का अध्यक्ष और मड़कम बुधरा DAKMS का सदस्य बताया जा रहा है. गिरफ्तार तीनों नक्सली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. सभी नक्सली IED ब्लास्ट, स्पाइक्स लगाने, सड़क काटने जैसी वारदातों में शामिल थे.