छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों की नापाक हरकत नाकाम, जवानों ने किया 25 किलो की IED डिफ्यूज - Superintendent Shalabh Sinha confirmed

जिला सुरक्षा बल और DRG की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया है, जवानों ने नक्सलियों का प्लांट किया IED को बरामद कर डिफ्यज कर दिया है.

25 किलो की IED बरामद

By

Published : Aug 4, 2019, 6:14 PM IST

सुकमा:जिले के केरलापाल मार्ग पर जवानों ने नक्सलियों के नापाक हरकत पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किया था, जिसको जांबाज जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया. मामला केरलापाल के फुलबगड़ी मार्ग का है.

बता दें कि नक्सलियों ने केरलापाल इलाके में पुल के नीचे IED प्लांट किया था, जिसको सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है. IED तकरीबन 20-25 किलो वजनी थी.

पढ़ें: इस साल मारे गए 55 नक्सली, शहीदी सप्ताह में 17 ढेर

संयुक्त टीम की कार्रवाई
जिला सुरक्षा बल और DRG की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की इस बड़ी रणनीति को नाकाम किया है. DRG ने मौके पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज किया, जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details