छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा : मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली ढेर - सुकमा पुलिस

चिंतागुफा के जंगल में दो अलग-अलग जगहों में हुए नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को जवानों ने मारा गिराया है. जवानों ने नक्सली कैंप भी ध्वस्त कर दिया है.

Naxalite encounter in sukma
नक्सली मुठभेड़

By

Published : Dec 19, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:20 PM IST

सुकमा :नक्सलियों के खिलाफ सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चिंतागुफा थाने क्षेत्र के जंगल में अलग-अलग दो मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बल ने मौके से विस्फोटक सामग्री समेत बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है.

एसपी शलभ सिन्हा

बुधवार देर रात भेजी, चिंतलनार और चिंतागुफा थाने क्षेत्र में STF, DRG और कोबरा 206 की टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी, जहां गुरुवार की सुबह चिंतागुफा क्षेत्र के सिंघनमडगु और केडवाल के जंगल में DRG का सामना नक्सलियों से हुआ, जहां गोलीबारी के दौरान जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया. मौके से जवानों ने हथियार और पिट्ठू बरामद किया है.

पढ़ें: न्योते पर नेताओं में तकरार, भगत की ताल पर रेणुका थिरकने को तैयार!

दोपहर के वक्त केडवाल के जंगल में STF और DRG की संयुक्त टीम ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दो नक्सली भी मारे गए. वहीं जवानों ने मौके से देशी कटटा, विस्फोटक सामग्री और बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. इनकी पहचान आत्मसमर्पित नक्सलियों से कराई जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2019, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details