सुकमा :नक्सलियों के खिलाफ सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चिंतागुफा थाने क्षेत्र के जंगल में अलग-अलग दो मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बल ने मौके से विस्फोटक सामग्री समेत बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है.
बुधवार देर रात भेजी, चिंतलनार और चिंतागुफा थाने क्षेत्र में STF, DRG और कोबरा 206 की टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी, जहां गुरुवार की सुबह चिंतागुफा क्षेत्र के सिंघनमडगु और केडवाल के जंगल में DRG का सामना नक्सलियों से हुआ, जहां गोलीबारी के दौरान जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया. मौके से जवानों ने हथियार और पिट्ठू बरामद किया है.