छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: IED लगाने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार - आईईडी

चिंतलनार में आईईडी लगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नक्सली में से एक पर सरकार ने 1 लाख का इनाम भी घोषित किया था.

2 naxalites arrested for planting ied
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Jan 29, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:32 PM IST

सुकमा: चिंतलनार थाना क्षेत्र के पास से आईईडी लगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. चिंतलनार में तालाब के पास आईईडी लगाने वाले इन 2 नक्सलियों में से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था.

जंगल से किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली चिंतलनार थाना क्षेत्र के नागाराम और रावगुड़ा के रहने वाले हैं. चिंतलनार क्षेत्र के मुकरम नाला के पास जंगल से दोनो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. ये जिला पुलिस बल और 201 वाहिनी कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई है.

हाल के दिनों में बढ़ी नक्सली घटनाएं

नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सहायक आरक्षक की हत्या कर दी. नेशनल हाईवे के पास नैमेड गांव में सहायक आरक्षक तुलसी राम ठाकुर की हत्या कर दी गई है.

पढ़ें:बीजापुर: जांगला इलाके में नक्सलियों ने की एक DRG जवान की हत्या

25 जनवरी को सरपंच पति की हत्या

नक्सलियों ने दो अलग-अलग गांवों में जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने महिला सरपंच के ससुर और पड़ोसी गांव की महिला उप सरपंच के पति की हत्या कर दी. दोनों को नक्सलियों ने गला रेतकर मार डाला और फिर शव को घर के पास ही फेंककर भाग गए. इसे नक्सलियों के चुनावी बदले से भी जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों वारदात मानपुर क्षेत्र की है.

26 जनवरी को ठेकेदार की हत्या

नक्सलियों ने एक ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी. जिले के चेरपाल कोटर पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा था. ठेकेदार इसी निर्माण कार्य में लगा हुआ था. सोमवार को करीब दो बजे 12 से ज्यादा नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ठेकेदार धर्मेंद्र गर्ग पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने टंगिया से मार-मार कर ठेकेदार की हत्या कर दी.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details