छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: सुकमा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, देखिए कैसे जवानों ने डिफ्यूज की IED - सुकमा में नक्सली

सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने 10 किलो और 7 किलो का IED बरामद (2 IED bombs recovered in sukma) कर डिफ्यूज कर दिया गया है.

2 IED bombs recovered in sukma
नक्सली साजिश नाकाम

By

Published : Jun 7, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 4:03 PM IST

सुकमा:धुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के चिंतागुफा भेज्जी में जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने नक्सलियों के लगाए 10 किलो और 7 किलो के 2 IED bombs recovered in sukma) बरामद कर डिफ्यूज किया है. भेज्जी में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आईईडी प्लांट किया था. सुरक्षाबल के जवानों ने पाइप बम को बरामद किया. जिसे मौके पर जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है.

सुकमा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

इस इलाके की निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में लगे जवान सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान सड़क के किनारे से 10 और 7 किलो की दो आईईडी बरामद की गई. CRPF 150वीं बटालियन ने बम को डिफ्यूज किया है. सुरक्षाबल के जवानों की सूझबूझ ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया. बता दें कि नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचा सके इसके लिए बम प्लांट करके रखते हैं. इससे पहले भी कई घटनाओं में आईईडी के चपेट में आने से जवानों को नुकसान हुआ है.

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

27 मई को भी नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए बुर्कापाल के जंगलों में 5 किलो का improvised explosive device (IED) प्लांट किया था. जिसे जवानों ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया. जवानों ने इसका वीडियो भी बनाया था.

पिछली कुछ घटनाओं पर नजर डाल लेते हैं-

1- बुधवार (26 मई) को नारायणपुर में सुरक्षाबल की टीम ने नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया था. सुरक्षाबलों ने 3 आईईडी बरामद किए गए. तीनों आईईडी दो अलग-अलग जगहों पर प्लांट की गई थी. कडेमेटा से पुलिस ने 5 किलो का एक आईईडी बरामद किया है. जबकि चिकपाल से तीन-तीन किलो के 2 आईईडी बरामद किए गए.

नारायणपुर में नक्सली साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 3 आईईडी किए बरामद

2- नारायणपुर में डीआरजी, जिला बल, एसटीएफ और आईटीबीपी लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 25 मई को थाना धनोरा से जिला बल और डीआरजी नारायणपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी. यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव भट्टबेड़ा में घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही मंगलवार को छोटेडोंगर पुलिस पार्टी ने 2 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे.

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

3-22 मई को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. मौके से पुलिस ने IED बम, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेड समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री को बरामद किया गया था.

Last Updated : Jun 7, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details