सुकमा:धुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के चिंतागुफा भेज्जी में जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने नक्सलियों के लगाए 10 किलो और 7 किलो के 2 IED bombs recovered in sukma) बरामद कर डिफ्यूज किया है. भेज्जी में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आईईडी प्लांट किया था. सुरक्षाबल के जवानों ने पाइप बम को बरामद किया. जिसे मौके पर जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है.
इस इलाके की निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में लगे जवान सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान सड़क के किनारे से 10 और 7 किलो की दो आईईडी बरामद की गई. CRPF 150वीं बटालियन ने बम को डिफ्यूज किया है. सुरक्षाबल के जवानों की सूझबूझ ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया. बता दें कि नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचा सके इसके लिए बम प्लांट करके रखते हैं. इससे पहले भी कई घटनाओं में आईईडी के चपेट में आने से जवानों को नुकसान हुआ है.
दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
27 मई को भी नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए बुर्कापाल के जंगलों में 5 किलो का improvised explosive device (IED) प्लांट किया था. जिसे जवानों ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया. जवानों ने इसका वीडियो भी बनाया था.
पिछली कुछ घटनाओं पर नजर डाल लेते हैं-