सुकमा: पूरे विश्व में हर साल 3 दिसंबर विश्व दिव्यांगता दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर कुम्हाररास स्थित आकार आवासीय संस्था में दो दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत 3 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से रंगोली और चित्रकला, वहीं शाम 6:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कलेक्टर चंदन कुमार ने इस अवसर पर सभी को विश्व विकलांगता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आकार महत्वपूर्ण संस्था है, जो बच्चों में आशा का संचार कर रहा है. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप कमजोर नहीं, बल्कि विशेष है.