EXCLUSIVE: क्या मजाक है, साइकिल बांटने से पहले छात्राओं से हवा भरवाई गई
सूरजपुरः छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद जिले में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें स्कूली छात्राओं को साइकिल बांटी जानी है. लेकिन मजाक देखिए कि छात्राओं को साइकिल बांटने से पहले उनसे ही टायर में हवा भराई जा रही है.
छात्राएं सोच कर आईं की उन्हें प्रेम नगर विधायक खेल साय सिंह द्वारा साइकिल दी जाएगी, लेकिन उससे पहले ही छात्राओं से साइकिल में हवा भरवाई जा रही है. विधायक तेजा सिंह के आने का समय सुबह 10:00 बजे का था और वे बहुत देर में आए.
देर तक इंतजार करती रहीं छात्राएं
नौवी कक्षा में प्रवेश लेने वाली ये स्कूली छात्राएं घंटों से धूप में बैठकर अपनी साइकिल का इंतजार करती रहीं कि कब विधायक पहुंचे और उनकी साइकिल उन्हें मिले.
पिछली सरकार की है योजना
बता दें ये साइकिल का वितरण सरस्वती साइकिल योजना के तहत किया गया है, जिसकी शुरुआत तत्कालीन बीजेपी की सरकार के समय ही हो गई थी. इस योजना के तहत 9वीं कक्षा में प्रवेश करने वाली छात्राओं को साइकिल दिया जाना तय हुआ था.