सूरजपुर : जिले के रामानुज नगर विकासखंड के ग्राम सुंदरी महादेवापुरा के ग्रामीणों ने बीती रात हुई बारिश के दौरान गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर 15 से 20 किलो का ओला गिरने का दावा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि रात 6 बजे तक ओला गिरे, जिसमें 15 से 20 किलो का बर्फ का बड़ा गोला भी गिरा.
बारिश में ऐसा ओला गिरते नहीं देखे होंगे आप, 15 से 20 किलो का है वजन - महादेवपारा
बारिश के दौरान गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर 15 से 20 किलो का ओला गिरने का दावा किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि रात 6 बजे तक ओला गिरे, जिसमें 15 से 20 किलो का बर्फ का बड़ा गोला भी गिरा
सुंदरी निवासी व सरपंच संघ के अध्यक्ष ने बताया कि महादेवपारा में ग्रामीण के खलिहान में रखे पैरावट और कच्ची सड़क पर दो बड़े-बड़े ओले गिरे हैं. ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया है. ग्रामीणों का दावा है कि ओला काफी बड़ा आकार का है और एक ओले के गोले का वजन लगभग 15 से 20 किलो है. ग्रामीणों का कहना है कि रात 9 बजे बजे तक ओला नहीं गला. वहीं इसके ओला होने पर भी संदेह है, कहां जा रहा है कि यह जांच पर ही पता चल पाएगा कि यह ओला है या कुछ और.
बताया जा रहा है कि पूर्व में भी बड़े आकार के ओले गिरे थे. करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम नवापारा में ग्रामीणों द्वारा लगभग 1 क्विंटल वजन का ओला गिरने का दावा किया गया था. इस दौरान भी ओले की वीडियो के साथ फोटोग्राफी भी कराई गई थी. महादेवापारा में बड़ा ओले गिरने की खबर से ग्रामीण दहशत में है.