सरगुजा :हर सड़क के किनारे शहर की दूरी बताने के लिये माइलो मीटर लगे होते हैं. इनमें शहरों की दूरी लिखी होती है. हर एक किलोमीटर पर एक माइलो मीटर दूरी बताता है. लेकिन आपने अलग-अलग रंगों के माइलो मीटर देखे होंगे. क्या आपको पता है कि माइलो मीटर के रंगों का महत्व क्या है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि माइलो मीटर के अलग अलग रंगों का क्या अर्थ होता है.
जानिये सड़क किनारे लगे माइलो मीटर के रंगों का मतलब - Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
यदि आपने सड़क का सफर किया है तो सड़क किनारे मौजूद दूरी सूचक स्तंभों को जरूर देखा होगा. ये स्तंभ माइलो मीटर कहलाते हैं. जो अलग अलग रंगों के होते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि माइलो मीटर का काम यदि दूरी ही बताना है तो फिर अलग रंगों का इस्तेमाल क्यों होता है. sarguja latest news
जानिये सड़क किनारे लगे माइलो मीटर के रंगों का मतलब
ये भी पढ़ें-सड़क पर डालते हैं पानी तो पढ़िए ये खबर
सुगम यात्रा :अगर आप भी यात्रा कर रहे हैं या यात्रा पर जाने वाले हैं तो माइलो मीटर के इन रंगों पर विशेष ध्यान दें. इनके रंग ही आपको बताएंगे कि आप इस समय किस सड़क पर चल रहे है. जाहिर है किलोमीटर में दूरी के साथ साथ अलग अलग रंग के माइलो मीटर यात्रा को सुगम बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं क्योंकि सिर्फ रंगों से यह आभाष रहता है कि आप किस श्रेणी की सड़क में चल रहे हैं. sarguja latest news
Last Updated : Nov 25, 2023, 6:19 PM IST