छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaigarh Chhattisgarh Election Result 2023:  बिलाईगढ़ विधानसभा सीट का रिजल्ट,कांग्रेस की कविता प्राण लहरे जीतीं - श्याम कुमार टंडन

LIVE Bilaigarh, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने लगे हैं.इस सीट पर कांग्रेस की कविता प्राण लहरे ने चुनाव जीता है.

Bilaigarh Chhattisgarh Election Result 2023
बिलाईगढ़ विधानसभा सीट का रिजल्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:16 PM IST

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विधानसभा में बीजेपी के दिनेश लाल जांगड़े के सामने कांग्रेस की कविता प्राण लहरे थीं.हालांकि मुकाबला बीएसपी के श्याम टंडन के कारण मुकाबला त्रिकोणीय रहा. बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 301648 मतदाता हैं. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 151276 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 150370 हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या यहां 2 है. 2023 में मतदान प्रतिशत 70.29 है.

हार जीत का फैक्टर :बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज ही निर्णायक की भूमिका निभाते हैं. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यही कारण है कि इस सीट पर प्रत्याशी को इसी जाति पर भरोसा होता है. ये ही यहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं. बिजली-पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं. क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बदतर है. यहां बेरोजगारी अपने चरम पर है. सिचाई संसाधनों की कमी यहां बड़ा मुद्दा है.यहां ना तो नदी है ना ही नहर. यही कारण है कि किसानों को खेती में अधिक समस्याएं आती है. इस क्षेत्र में जल स्तर 700-800 फिट नीचे चला गया है. बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव से शहर को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. सड़कों की हालत इतनी खराब है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. ओवर लोड गाड़ियों की वजह से सड़कों की हालत खराब है.रेत माफिया यहां धड़ल्ले से रेत चोरी करते हैं.

2018 चुनाव नतीजा :साल 2018 में बिलाईगढ़ विधानसभा सीट पर 96 फीसद मतदान हुए. इसमें कांग्रेस को 36 फीसद वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी को 31 फीसद वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रदेव राय ने पहली बार जीत दर्ज की. कांग्रेस को इस सीट से 71936 वोट मिले. वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम कुमार टंडन को 62089 वोट मिले थे.दोनों के बीच हार जीत के अंतर का 5.02 प्रतिशत रहा.

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details