सारंगढ़ बिलाईगढ़:जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई पर महिला से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है. शिकायत के बाद एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वर्तमान में आरोपी बलौदाबाजार पुलिस लाइन में पदस्थ है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का है. जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में एक महिला ने एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि एएसआई पिछले दो वर्षों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. इसकी शिकायत महिला ने थाने में की. शिकायत के बाद भटगांव पुलिस ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बलौदाबाजार पुलिस लाइन में पदस्थ है. महिला की शिकायत पर भाटापारा थाने में जीरो रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इस मामले को भटगांव थाने में ट्रांसफर कर दिया गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.