छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Assam BJP MLA Rupjyoti Kurmi : सक्ती प्रवास पर आए असम विधायक देर रात पहुंचे थाने, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला - विधायक रूप ज्योति कुर्मी

Assam BJP MLA Rupjyoti Kurmi सक्ती के विश्राम गृह में असम के भाजपा विधायक रूप ज्योति कुर्मी के कमरे को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने असम के भाजपा विधायक के कमरे से निजी सामानों समेत पार्टी के गोपनीय दस्तावेज चोरी कर लिया है. असम के भाजपा विधायक ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ होने की अशंका जताई है.

Assam BJP MLA Rupjyoti Kurmi
सक्ती के विश्राम गृह में चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 1:16 PM IST

सक्ती: विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आए असम के भाजपा विधायक रूप ज्योति कुर्मी का सामान विश्राम गृह से चोरी हो गया है. असम के भाजपा विधायक सक्ती के विश्राम गृह में ठहरे हुए हैं. देर रात अज्ञात चोरों ने विधायक के कमरे से अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर सक्ती थाना पहुंचे.

निजी समान और पार्टी के गोपनीय दस्तावेज गायब: सक्ती के विश्राम गृह का कमरा नंबर 2 असम विधायक रूप ज्योति कुर्मी के लिए बुक है. जिसमें सोमवार की रात कुछ लोग विधायक की गैर मौजूदगी में घुस आये और कमरे में रखे समानों से चोरों ने छेड़छाड़ किया है. पूरे मामले में असम विधायक ने अपने निजी समान और पार्टी के गोपनीय दस्तावेज चोरी होने की बात कही है.

घटना को लेकर गुस्से में भाजपा कार्यकर्ता: असम विधायक के कमरे में चोरी की वारदात से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी भारी गुस्सा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ सक्ती पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही सुबह तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दी है. भाजपा नेताओं का कहना है, हमारे राजकीय अथिति का अपमान किया गया है.

Sakti News :जिले की बदहाल व्यवस्था पर बीजेपी का प्रदर्शन
BJP Manifesto Suggestion Box: "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" पेटी लेकर सक्ती पहुंचे विजय बघेल, हर वर्ग के लोगों से ली उनकी राय
Sakti News: माइक को लेकर भिड़े भाजपा और बसपा कार्यकर्ता, मुआवजे को लेकर चक्काजाम में हुआ बवाल

भाजपा का ग्राउंड रिपोर्ट कर रहे तैयार: असम विधायक रूप ज्योति कुर्मी एक हफ्ते के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये हुए हैं. अपनी इस यात्रा में वे लगातार अलग अलग विधानसभा क्षेत्र का दौरे कर रहे हैं. साथ ही वहां की स्थिति का रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 29, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details