सक्ती : जिले में शनिवार को भाजयुमो ने नवमतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया.जिसमें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीजेपी नेता अनुज शर्मा ने मंच से युवाओं को संबोधित किया. अनुज ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान अनुज शर्मा ने कई फिल्मी डायलॉग और गीत के माध्यम से युवाओं की तालियां वाहवाही लूटी
कार्यक्रम में अनुज शर्मा ने कहा कि ऐसे युवा जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. 18 से 23 वर्ष के बीच के जो युवा हैं. जिनको पहली बार मतदान करने का अवसर मिला है. ऐसे युवाओं का सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी आयोजित कर रही है. नए मतदाताओं से मिलने का अवसर था. उनके अभिनंदन करने का मौका था. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय हित वाली पार्टी है. ऐसी पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान युवाओं से करने आया था.
राजनीति में काम करने का बड़ा अवसर :कलाकार से राजनीति में आने वाले अनुज शर्मा का कहना है कि, पहले कलाकार के तौर पर काम करने के लिए मेरे लिए एक दायरा था, एक सीमा थी मैं उससे बाहर जाकर काम नहीं कर सकता था. राजनीति का क्षेत्र काफी विस्तृत है. इसमें आप ज्यादा बड़े पैमाने पर कम कर सकते हैं.