छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चंद्रपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री ने बनाए काले कानून , दोस्तों के हवाले कर दी देश की संपत्ति - मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला

Mallikarjan Kharge attacks Modi छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर चुन-चुनकर हमले किए. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने का कारखाना खोल रखा है. देश की संपत्ति को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया है. खुद को किसानों का मसीहा बताने वाले मोदी जी ने किसानों के लिए तीन काले कानून बनाए, जिससे 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Mallikarjan Kharge attacks Modi in Chandrapur
चंद्रपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 5:48 PM IST

सक्ती: छत्तीसगढ़ में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 20 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों ही दलों के दिग्गज नेता पहले चरण के मतदान के लिए अपनी अपनी तैयारियों को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सक्ती के चंद्रपुर विधानसभा सीट पहुंचे. जहां बीजेपी और पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभीे साधु बन जाते हैं कभी गुफा में ध्यान लगा लेते हैं, अपनी सूरत बदल लेते हैं. इसलिये बीजेपी पर किसी को भी भरोसा नहीं होता है. हमने सरकारी संपत्ति को सालों साल मेहनत कर खड़ा किया. मोदी जी ने सरकारी संपत्ति को अपने दोस्तों को दे दिया.

पीएम मोदी ने खोला झूठ बोलने का कारखाना: खड़गे यहीं नहीं रुके, कहा कि मोदी जी ने तो झूठ बोलने का कारखाना खोल दिया है. जनता को न तो 15 लाख रुपए मिले नहीं हर साल 2 करोड़ नौकरियां. आज छत्तीसगढ़ का आदिवासी बच्चा भी अंग्रेजी में बात करता है पढ़ता है. छत्तीसगढ़ में सबसे बेहतर हेल्थ सिस्टम को हमने खड़ा किया. गांव गरीबों और किसानों की सरकार बनाई.

मोदी जी ने बनाए काले कानून:बीजेपी ने बनाया किसानों के लिए तीन काले कानून. उस काले कानून के चक्कर में 700 से ज्यादा किसान मर गए. लेकिन केंद्र सरकार का कोई भी नेता किसानों के दरवाजे तक नहीं पहुंचा. कांग्रेस की सरकार में जो मजदूरों की बेहतरी के लिए जो कानून बनाए थे उन श्रम कानूनों को भी खत्म कर दिया. उसके बाद भी मोदी जी करते हैं, मुझे देखकर वोट दो. खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आखिर मोदी का क्या काम. यहां तो उसी का काम है जो जनता का काम करेगा.

Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit : राहुल प्रियंका के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे आ सकते हैं छत्तीसगढ़, महासमुंद और जगदलपुर में हो सकती हैं सभाएं

सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया को चुनें: प्याज और अरहर दाल की कीमतें आज आसमान पर पहुंच गई है. सरकार बढ़ी कीमतों को कम करने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. जबकि कभी कांग्रेस के शासन काल में प्याज का दाम बढ़ा था, इन लोगों ने सरकार गिरा दी थी. ऐसे में जब आप वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर जाएं तो जरूर ये ध्यान रखें कि आपको छत्तीसगढ़ की बेहतरी, गांव गरीब और किसानों के लिए वोट डालना है. झूठ बोलने वाले प्राइम मिनिस्टर की पार्टी को वोट नहीं देना है. अपने संबोधन के आखिरी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया होता है और आपको सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया को ही चुनना है

Last Updated : Nov 3, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details