सक्ती:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट में शहीद जवान कमलेश साहू का पार्थिव शरीर उसके गांव हसौद लाया गया. अपने जवान बेटे का शव देख पिता फूट फूटकर रोने लगे. मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा सक्ती पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से सक्ती जिले के हसौद गांव पहुंचे. जहां कमलेश साहू का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शहीद के परिवार से मिले डिप्टी सीएम: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हसौद में कमलेश साहू के पार्थिव शरीर के दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी. कमलेश के पिता से मिले. इस दौरान शहीद के पिता डिप्टी सीएम के कंधे पर सिर रखकर रोने लगे. जिस पर विजय शर्मा ने उन्हें सांत्वना दी. कमलेश साहू की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है. जिसमें हजारों ग्रामीण सहित डिप्टी सीएम विजय शर्मा, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव भी शामिल हुए हैं.