राजनांदगांव:चिटफंड कंपनी के जरिए गरीबों की गाढ़ी कमाई खाने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष के बचाव में भाजपा नेता उतर आए हैं. भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पत्रकारवार्ता कर आरोपी कमलेश कोठले के लिए अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि चिटफंड मामले में सबूत पेश करने के बाद भी पुलिस ने जल्दबाजी में कार्रवाई कर दी. जबकि मंडल अध्यक्ष कमलेश केवल एजेंट था. वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नहीं है. कमलेश की पत्नी कंपनी की एजेंट है. इस कारण कमलेश भी उसके हिस्से का काम करता था.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कमलेश के बचाव में कहा कि शिकायतकर्ता के आवेदन में भी कमलेश कोठले का कहीं नाम नहीं है. जब कंपनी के एमडी तरूण साहू ने कमलेश को डायरेक्टर बनाया था, तब भी उसने एजेंट रहने की बात कही थी. जिसके बाद स्टाम्प में कंपनी के एमडी ने कमलेश को शेयर होल्डर नहीं, बल्कि एजेंट होने का शपथपत्र बनाया था. सारे दस्तावेज देने के बाद भी पुलिस ने मामले की जांच नहीं की. विक्रांत ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच करें, नहीं तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ बीजेपी विरोध करेगी.
पढ़ें- भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष निकला खैरागढ़ चिटफंड कंपनी घोटाले का आरोपी
धाेखाधड़ी के मामले में मंडल अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष कमलेश कोठले की गिरफ्तारी के बाद खैरागढ़ की सियासत गरमा गई है. भाजपा मंडल अध्यक्ष और चिटफंड कंपनी के बाेर्ड ऑफ डायरेक्टर कमलेश की गिरफ्तारी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप
भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह थाने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पुलिस पर बिना जांच के ही कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का कहना था कि शिकायतकर्ता ने कंपनी के एमडी तरूण साहू और एजेंट राजकुमार साहू के नाम पर शिकायत की है, लेकिन पुलिस राज्य सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जो पूरी तरह गलत है.