राजनांदगांव:प्रदेश में मवेशियों को लेकर रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद मवेशी सड़कों पर घूमते पाए जाते हैं. राजनांदगांव में लगातार मवेशियों की वजह से हादसे हो रहे हैं. वहीं कई बार मवेशी खुद हादसों का शिकार हो जाते हैं.
मवेशी सड़कों पर बैठे रहते हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन सब बातों को लेकर मंगलवार को शहर के श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्यों ने SDM को ज्ञापन सौंपा. जिसमें सड़कों पर स्पीड ब्रेकर और स्टॉपर लगाने की मांग की गई है.