छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में दिनदहाड़े युवक का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार - murder of young man accused arrested in rajnandgaon

राजनांदगांव (Rajnandgaon) के तुलसीपुर संगम चौक में पुलिस ने युवक की हत्या (murder of youth) मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2021, 5:52 PM IST

राजनांदगांव:शहर (Rajnandgaon) के तुलसीपुर संगम चौक (Tulsipur Sangam Chowk) में रविवार की सुबह उमेश सोनवानी ने हरीश सिन्हा पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी(MURDER). दोनों के बीच पुरानी रंजिश और विवाद था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मामला पुरानी रंजिश का बाताया जा रहा है. आज सुबह तुलसीपुर संगम चौक में उमेश सोनवानी ने हरीश सिन्हा पर चाकू से वार कर दिया. जब हरीश सिन्हा तुलसीपुर संगम चौक के समीप पहुंचा तो आरोपी उमेश सोनवानी ने उसके उपर चाकू से वार कर दिया, जिससे हरीश घायल हो गया और मौके पर ही गिर गया.

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में घायल हरीश सिन्हा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां हरीश सिन्हा की मौत हो गई. इधर वारदात को अंजाम देने के बाद भागने का प्रयास कर रहे आरोपी उमेश सोनवानी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है.


इस मामले में राजनांदगांव की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम (ASP Pragya Meshram) का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से एक युवक ने अपने ही परिचित युवक पर चाकू से हमला किया है, जिससे उसकी मौत हो गई. बीते कुछ महीने पहले भी उमेश सोनवानी और हरीश सिन्हा के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उमेश ने हरीश को मारने योजना बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details