राजनांदगांव: दिल्ली में चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर सांसद संतोष पांडे ने विवादित बयान दिया था. संतोष पांडे के बयान पर शहर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जयस्तंभ चौक में सांसद का पुतला फूंका और नारेबाजी भी की.
युवा कांग्रेस ने फूंका सांसद संतोष पांडे का पुतला, किसान प्रदर्शन को लेकर दिया था विवादित बयान
सांसद संतोष पांडे के विवादित बयान पर शहर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सांसद का पुतला फूंका और नारेबाजी भी की. साथ ही किसान से सार्वजनिक माफी मांगने की भी बात कही.
पढ़ें :राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडेय का विवादित बयान, कहा- 'किसान प्रदर्शन में कांग्रेसी, वामपंथी सहित नक्सली शामिल'
जिला कांग्रेस कमेटी ने भी निंदा
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने अपने बयान में कहा कि भारत बंद की सफलता से बौखला कर सांसद ने छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्नदाता किसानों का अपमान किया है. इसके लिए उन्हें खेद व्यक्त कर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया
रूपेश दुबे ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ की 15 वर्षीय भाजपा शासनकाल के कुचक्र में किसान निरंतर पिसते रहे. इसके कारण वे आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर थे. तब भी भाजपा सरकार न तो 2100 रुपये का समर्थन मूल्य दिया और न ही 3 साल का बोनस दिया था. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद सबसे पहली घोषणा किसानों की कर्जा माफी थी. भूपेश सरकार ने 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने की घोषणा कर अन्नदाताओं को उनका वाजिब हक दिया है.