छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress MLA Chhanni Sahu: राजनांदगांव में कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला, हमलावर गिरफ्तार

Youth Attacked Congress MLA Chhanni Sahu राजनांदगांव में कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इस अटैक में छन्नी साहू गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके बाद आनन फानन में छन्नी साहू को अस्पताल पहुंचाया गया. Congress MLA Chhanni Sahu

Youth Attacked Congress MLA Chhanni Sahu
छन्नी साहू पर चाकू से हमला

By

Published : Aug 20, 2023, 10:58 PM IST

राजनांदगांव: खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि खुज्जी में एक सार्वजनिक कार्य्रक्रम में विधायक शामिल होने आई थी. तभी यह हमला हुआ. पूरी घटना खुज्जी के चिल्हाटी जोंघरा गांव की है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले और घटना की असल वजह का खुलासा हो पाएगा.

भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक पर हुआ हमला: डोंगरगांव के चिल्हाटी जोंधरा गांव में भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था. यहां देर शाम को विधायक छन्नी साहू पहुंचीं. वह मंच पर मौजूद थी. तभी एक युवक मंच पर चढ़ गया और उसने चाकू से विधायक पर हमला कर दिया. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया. गनीमत रही कि हमले में विधायक छन्नी साहू को कोई गंभीर चोटे नहीं आई थी. उन्हें हल्की खरोंच आई थी. एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि " पूरी घटना अचानक घटित हुई. युवक अचानक मंच पर चढ़ा और घटना को अंजाम दिया. फिलहाल कोई गंभीर चोट नहीं आई है. केवल खरोंच की बात सामने आ रही है"

"घटना की जानकारी मिली है. पूरे तथ्य अभी सामने नहीं आए हैं. विधायक से बात की जा रही है. बात होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में पूरी जानकारी मिल पाएगी"- नेहा वर्मा, डीएसपी

खुज्जी विधायक छन्नी साहू का आरटीओ दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला
सदन में अपनी ही सरकार को घेरती नजर आईं विधायक छन्नी साहू, बिना सुरक्षा के घूमने पर सदन का ध्यान खींचा
विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू पर मारपीट का आरोप, पीड़ित ने की आरोपी के गिरफ्तारी की मांग

आरोपी को किया गया गिरफ्तार: विधायक पर चाकू से हमले के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लोग कई तरह की बाते कर रहे हैं. हालांकि युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है. छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद विधायक छन्नी साहू को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details