राजनांदगांव: खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि खुज्जी में एक सार्वजनिक कार्य्रक्रम में विधायक शामिल होने आई थी. तभी यह हमला हुआ. पूरी घटना खुज्जी के चिल्हाटी जोंघरा गांव की है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले और घटना की असल वजह का खुलासा हो पाएगा.
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक पर हुआ हमला: डोंगरगांव के चिल्हाटी जोंधरा गांव में भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था. यहां देर शाम को विधायक छन्नी साहू पहुंचीं. वह मंच पर मौजूद थी. तभी एक युवक मंच पर चढ़ गया और उसने चाकू से विधायक पर हमला कर दिया. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया. गनीमत रही कि हमले में विधायक छन्नी साहू को कोई गंभीर चोटे नहीं आई थी. उन्हें हल्की खरोंच आई थी. एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि " पूरी घटना अचानक घटित हुई. युवक अचानक मंच पर चढ़ा और घटना को अंजाम दिया. फिलहाल कोई गंभीर चोट नहीं आई है. केवल खरोंच की बात सामने आ रही है"