राजनंदगांवः विश्व स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2020 इस बार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ के आईएसएफ की 3 सदस्यीय टीम को मेजबानी के लिए चुना गया है. इसी क्रम में स्टेडियम और सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने अंतरराष्ट्रीय स्कूल फेडरेशन (आईएसएफ) की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को राजनांदगांव पहुंची थी.
राजनांदगांव में होगी विश्व स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2020, 32 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल - बास्केटबॉल खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ को विश्व स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी मिली है. इसके लिए राजनांदगांव जिले को चुना गया है. टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसी क्रम में तैयारियों का जायजा लेने अंतरराष्ट्रीय स्कूल फेडरेशन (आईएसएफ) की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को राजनांदगांव पहुंची थी.
अप्रैल 2020 में खेला जाएगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट अप्रैल 2020 में खेला जाना है. बास्केटबॉल के क्षेत्र में राजनांदगांव की शानदार उपलब्धियों के कारण मेजबानी के लिए चुना गया है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष समीर अबाकिल, स्पोर्ट्स मैनेजर फ्रेंस्सेस्को कियोरिमी और रेनॉस पिटालिस राजनांदगांव आये हुए थे. मौके पर खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुरक्षा के संबंध में भी जांच की गई.
32 टीमें लेंगी हिस्सा
राजनांदगांव में 18 से 25 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में विश्व के कईा बास्केटबॉल खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. इस स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में विश्वभर की तकरीबन 32 टीमें शामिल होंगी. चैंपियनशिप में करीब 500 खिलाड़ी शिरकत करेंगे.