राजनादगांव:नगर निगम के SLRM सेंटर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वछता दीदियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम के सामने स्वच्छता दीदियों के साथ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी नगर निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला. इसके बाद उन्होंने महावीर चौक पर चक्काजाम कर दिया. इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जोगी कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष शमशुल आलम को गिरफ्तार कर लिया. इस हंगामे में स्वच्छता दीदियों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. एसडीएम के समझाने के बाद भी सफाईकर्मी नहीं माने.
घेराव करने वाली स्वच्छता दीदियों का कहना है कि, अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने वाली सफाईकर्मियों से प्रशासन की मारपीट गलत है. उन्होंने कहा कि, सुपरवाइजरों की तरफ से काम नहीं किया जाता है. जब इस मामले में शिकायत की जाती है तो निगम अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उल्टा उन्हें ही दोषी ठहराया जाता है. जोकि सरासर गलत है. हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने आए हैं तो हमारे साथ बदसलूकी की जा रही है. उन्होंने नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.