राजनांदगांव:जिले की ग्राम पंचायत सिंघोला की सरोज साहू ने महिला शक्ति की मिसाल पेश की है. ये गांव के हर जरूरतमंद परिवारों के लिए 'संजीवनी' का काम कर रही हैं. गांव की महिलाओं को जोड़कर उन्होंने 101 महिलाओं का समूह तैयार किया है. जिसके जरिए वह अब गरीब तबके के लोगों और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक रूप से मदद कर रही हैं. महिला शक्ति की जीती जागती मिसाल है सिंघोला की महिलाएं. जो आपस में एकजुट होकर गरीब परिवार के लिए शक्ति स्वरूपा का रूप बनकर उनके हर सुख-दुख में साथ खड़ी हो रही हैं.
ऐसे करती हैं मदद
2 महीने पहले सरोज साहू ने इस समिति का निर्माण किया है. समूह की हर सदस्य हर महीने 60 रुपये जमा करती है, जिसमें से 50 रुपए सामूहिक तौर पर जमा किए जाते हैं और 10 रुपए गांव के गरीब तबके के लोगों और जरूरतमंद लोगों के लिए जमा किए जाते हैं. इस राशि से वह जरूरतमंद लोगों को आर्थिक रूप से मदद करती हैं. अब तक गांव के 4 गरीब परिवारों की इन महिलाओं ने आर्थिक रूप से मदद की है.