छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में एक दिन में महिलाओं से कई आपराधिक वारदातें, केस दर्ज

राजनांदगांव के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ही दिन में महिलाओं के साथ तीन आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं से मारपीट और ब्लैकमेल करने के केस दर्ज किए गए हैं.

Womans assaulted in Rajnandgaon
एक ही दिन में महिलाओं के साथ कई घटनाएं

By

Published : Oct 10, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 9:36 AM IST

राजनांदगांव:जिले में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. राजनांदगांव के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ही दिन में तीन आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें महिलाओं के साथ मारपीट और ब्लैकमेलिंग जैसी घटना शामिल है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवती ने की खुदकुशी की कोशिश

डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कोकपुर गांव की एक युवती ने गांव के ही एक युवक से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे इलाज के लिए डोंगरगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोकपुर गांव का ही एक युवक प्रीतम सेन बीते पंद्रह दिनों से लगातार पीड़िता के मोबाइल पर बिना वजह बार-बार फोन कर गालीगलौज कर रहा था, साथ ही उससे अश्लील बातें करता था. बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी युवक लगातार उसे फोन कर मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित कर रहा था. इससे त्रस्त होकर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रीतम सेन के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. इधर आरोपी युवक ने खुद के ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है.

पढ़ें:बिलासपुर: दो गुटों के बीच मारपीट में दो लोग गंभीर घायल

वहीं दूसरी घटना खुज्जी गांव की है, जहां शुक्रवार को महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, गांव की एक महिला शकुन बाई शुक्रवार सुबह 8 बजे अपने घर पर किसी बात को लेकर पति से बातचीत कर रही थी, तभी आरोपी ललित निषाद वहां पहुंचा और पहले वीडियो बनाने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर आरोपी ने शकुन बाई के साथ धक्कामुक्की करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा.

दो महिला और एक युवती के साथ मारपीट

जानकारी के मुताबिक, शकुन बाई और उसके पति के बीच बीते कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत डोंगरगांव थाने में दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ललित निषाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं तीसरी घटना रूदगांव की है, जहां पूर्व सरपंच और उसके साथियों ने दो महिला और एक युवती के साथ मारपीट की है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details