राजनांदगांव: राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज (Dowry harassment case in Rajnandgaon) करवाया. जिसके बाद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता बसंतपुर थाना परिसर के सामने धरने पर बैठ आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने (Woman sitting on dharna in police station in Rajnandgaon) लगी.
थाना परिसर में धरने पर बैठी पीड़िता:पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष से दहेज और अन्य मामलों को लेकर प्रताड़ित किया जाता है. महिला ने बीते 16 मार्च को अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. हालांकि अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद महिला बसंतपुर थाना परिसर में बैठकर धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रही है.