छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म, दो आपस में जुड़ी हुईं

राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है. मां और एक बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन दो बच्चियां आपस में जुड़ी हुई हैं, जिन्हें लेकर डॉक्टर्स अभी चिंता में हैं.

birth of three babies
एक साथ तीन शिशुओं का जन्म

By

Published : May 20, 2020, 12:36 PM IST

Updated : May 20, 2020, 1:01 PM IST

राजनांदगांव: जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महिला ने 3 बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है. इनमें से दो बच्चियां आपस में जुड़ी हुई हैं. तीनों ही बच्चियां नर्सिंग होम के पीडियाट्रिक आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में हैं. नर्सिंग होम के संचालक और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहन पारख और सर्जन डॉ. आदित्य पारख ने बताया कि अंबागढ़ चौकी निवासी हेमंत साहू की पत्नी यामिनी साहू का चेकअप किया गया. महिला 34 हफ्ते के गर्भ से थी. डॉक्टर ने सोनोग्राफी की सलाह दी. सोनोग्राफी में पता चला कि महिला के पेट में 3 शिशु हैं. जिनमें से 2 जुड़े हुए हैं और एक अलग है.

एक साथ तीन शिशुओं का जन्म

50 हजार में आता है एक ऐसा मामला

डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे केसेज 50 हजार में एक होते हैं. राजनांदगांव में संभवतः ये पहला मामला है, डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से लिया और महिला का इलाज शुरू कर दिया.

पढ़ें:COVID हॉस्पिटल में गूंजी किलकारी, क्वॉरेंटाइन में रह रही महिला का हुआ प्रसव

सिजेरियन ऑपरेशन से हुई डिलीवरी

महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराकर उसकी सिजेरियन डिलीवरी कराई गई. जहां मां और एक बच्चा स्वस्थ हैं, लेकिन पेट से जुड़े दो बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर अभी चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही बच्चों को अलग-अलग करने के लिए कई वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है. दोनों बच्चियों को एक-दूसरे से अलग करना डॉक्टरों के लिए भी चुनौती है.

Last Updated : May 20, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details