छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव की पोहा मिल के पट्टे में फंसने से महिला की मौत - राजनांदगांव पोहा मिल मजदूर की मौत

राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत पोहा मिल में पट्टा चढ़ाने के दौरान हो (Woman dies in Rajnandgaon) गई. महिला की साड़ी मशीन में फंस गई थी, जिसके कारण महिला मशीन की चपेट में आ गई. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Rajnandgaon Poha Mill worker woman dies
राजनांदगांव पोहा मिल मजदूर महिला की मौत

By

Published : May 25, 2022, 6:04 PM IST

राजनांदगांव:राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र के विष्णु पोहा मेल में काम कर रही महिला की मिल के पट्टे में फंसने से मौत हो गई (Woman dies in Rajnandgaon) है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. काम कर रही महिलाओं की चीख-पुकार सुन आनन-फानन में मशीन बंद की गई, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि महिला मजदूर से मशीन का पट्टा चढ़ाने का काम लिया जा रहा था. इस लापरवाही के कारण महिला की मौत हो (Rajnandgaon Poha Mill worker woman dies) गई. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के विष्णु पोहा मिल का है.

राजनांदगांव में महिला की मौत

यूं हुआ हादसा: हर रोज की तरह विष्णु पोहा मिल में पोहा बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अनुपमा यादव पट्टा चढ़ाने वहां पहुंची. उसके साड़ी का पल्लू उस पट्टे में फंस गया. साड़ी फंसने से महिला उस मशीन की चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही अनुपमा यादव की मौत हो गई. मृतका मोहारा गांव की रहने वाली थी. वह पिछले 3 वर्षों से इस पोहा मिल में काम कर रही थी. इस अकुशल मजदूर से ही मशीन के पट्टे चढ़ाने का काम संचालक के द्वारा लिया जा रहा था. इस लापरवाही के कारण महिला मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:कोरबा में मालगाड़ी की टक्कर से घायल मजदूर की मौत

किसकी लापरवाही से गई महिला की जान:लापरवाही के कारण महिला मजदूर की मौत हो गई. लोगों का कहना है कि अधिकारी ऐसे पोहा मिल और अन्य मिलों में झांकने तक नहीं जाते. ना ही इनके द्वारा बीच-बीच में जांच की जाती है. यही कारण है कि आये दिन ऐसे मिलों में मजदूरों की बलि चढ़ती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details