राजनांदगांव:डोंगरगांव इलाके में हुए एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. शादी से लौट रही महिला अचानक बाइक से गिर गई. घटना में उसकी मृत्यु हो गई है. महिला अपने बेटे के साथ ग्राम हालाडुला गई थी. लौटते समय यह घटना हुई है. डोंगरगांव अस्पताल गंभीर हालातों में महिला को पहुंचाया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया कर दिया.
चलती बाइक से गिरकर महिला की हुई मौत - Rajnandgaon News
ग्राम हालाडुला से लौटते वक्त एक महिला को चलती बाइक में चक्कर आ गया. महिला वाहन से गिर गई. हादसे में उसकी मौत हो गई.
मृतक महिला के पुत्र वासुदेव साहूू ने बताया कि अपने घर जोंधरा से अपने सगे संबंधी के घर ग्राम हालाडुला एक शादी कार्यक्रम में गए थे. रस्म पूरी करने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी ग्राम हालाडुला में मां उमरिया बाई को अचानक बाइक से बैठे-बैठे चक्कर आ गया. वो बाईक से नीचे गिर गई. घटना के तुरंत बाद गांव से ही वाहन की व्यवस्था कर उन्हें डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
दो गाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत, वीआईपी सुरक्षा में तैनात 3 जवान घायल
इस दौरान गंभीर घायल महिला का डॉक्टर सुदेश बसोड़ ने इलाज शुरू किया. जांच के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर सुदेश ने बताया कि शाम 5 बजे महिला उमरिया बाई को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उसके सिर के पृष्ठ भाग में चोट लगी थी. जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई है. शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.