छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव: घर पर मिली महिला की लाश - अधेड़ महिला की लाश

डोंगरगांव के रुदगांव में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

WOMAN MURDER
महिला की हत्या

By

Published : Jan 1, 2021, 4:50 PM IST

राजनांदगांव: नए साल की पहली सुबह डोंगरगांव क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के ग्राम रुदगांव की है. जहां बीती रात गांव की एक महिला की लाश उसके घर पर मिली है. लाश की हालत को देखने पर मामला हत्या का लग रहा है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतका का नाम पोमीन देवांगन बताया जा रहा है जिसकी उम्र 48 वर्ष थी. मृतका के पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. साथ में डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की जांच टीम भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि महिला के सिर और गर्दन पर वार किया गया है. महिला की लाश बिस्तर पर ही पड़ी मिली थी.पुलिस के मुताबिक घटना 31 जनवरी की रात की है.

पढ़ें- बिलासपुर: 19 साल के युवक की खून से लथपथ लाश मिली

लगातार प्रदेश में क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में कोटा क्षेत्र के खरगहनी स्थित महामाया तालाब के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश खून से लथपथ थी. घटनास्थल पर नींबू और सिंदूर समेत अन्य संदिग्ध सामान भी मिला. संजय ध्रुव एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान गुटकू निवासी प्रेम सागर लोनिया के रूप में हुई है. सोमवार रात वह किसी युवक के साथ घर से निकला था लेकिन उसके बाद नहीं लौटा. सुबह उसकी लाश गांव के बाहर मिली. इसकी जानकारी गांव वाले ने युवक के परिवार वालों को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले है. इसके साथ ही घटनास्थल से कुछ दूर खेत में नींबू, हल्दी, पीला चावल, लाल कपड़े में बांधा सिंदूर, चूड़ी, और पत्थर मिला है. जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details