छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजनांदगांव: आग लगने से मकान खाक, महिला की झुलसकर मौत

By

Published : Apr 27, 2020, 10:47 PM IST

राजनांदगांव के मडिया वार्ड में एक मकान में भीषण आग लग गई, जिसे पुलिस और वार्डवासियों ने मिलकर बुझाया. इस भीषण आग में मकान मालकिन गैंदीबाई की जलकर मौत हो गई.

Woman dead in house fire in Rajnandgaon
घर में लगी आग में महिला की मृत्यू

राजनांदगांव:शहर के मटिया वार्ड में आग लगने से एक मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस घटना में 85 साल की मकान मालकिन गैंदीबाई की जलकर मौत हो गई. इस भीषण आग को पुलिस के जवानों और वार्डवासियों ने मिलकर बुझाया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

वार्डवासियों ने बताया कि मृतक महिला अपने घर में अकेली रहती थी. घटना के समय वह अपने बरामदे में ही थी. अचानक आग इतनी तेजी से फैली कि महिला को बाहर निकलने का समय भी नहीं मिल पाया. आग लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई.

आग लगने से मकान मालकिन की जलकर मौत

घटनास्थल पर लेट से पहुंची फायर बिग्रेड

बीते कई गंभीर अग्रिकांड के बाद भी नगर पंचायत के दमकल को दुरुस्त नहीं किया गया है. घटनास्थल पर सोमवार को जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सूचना दिए जाने के बाद राजनांदगांव से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में समय लगा.

आग लगने की खबर मिलते ही डायल 112 और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. सीमित संसाधनों से जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया गया. इस काम में वार्ड की महिलाएं, पुरूष और बच्चे भी सामने आए. पुलिस विभाग की ओर से आरक्षक दिनेशकांत सोनी, धर्मेंन्द्र कंवर, बीरंची टंडन और ग्रुप लीडर एसआई चंद्रवंशी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details