छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव की महिला पार्षद का दावा, कोरोना वैक्सीनेशन के बाद चुंबक हुआ शरीर - राजनांदगांव की पार्षद

राजनांदगांव की कांग्रेस पार्षद सुनीता अशोक फडणवीस का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद उनका शरीर चुंबक की तरह हो गया है. सुनीता का दावा है कि वैक्सीनेशन के बाद उनके हाथों में स्टील और लोहे के धातु चिपक रहे हैं. उनके पति ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है. जिला टीकाकरण अधिकारी ने जांच की बात कही है. इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले अरविंद सोनार, कोटा के रहने वाले सज्जन सिंह और दिल्ली के रहने वाले राजेश ने भी यही दावा किया था. हालांकि कोटा के सज्जन सिंह का ये दावा फेल हो गया.

magnetic power come on hands after corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हाथों में चिपक रहे लोहे और स्टील के धातु

By

Published : Jun 12, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 8:02 PM IST

राजनांदगांव: कांग्रेस पार्षद सुनीता अशोक फडणवीस ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद से उनके हाथों में स्टील और लोहे के धातु चिपक रहे हैं. शहर के वार्ड नंबर 23 की पार्षद सुनीता का कहना है कि टीकाकरण के बाद उनका शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है. हालांकि ETV भारत इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले अरविंद सोनार, कोटा के रहने वाले सज्जन सिंह और दिल्ली के रहने वाले राजेश ने भी यही दावा किया था. हालांकि कोटा के सज्जन सिंह का ये क्लेम फेल हो गया.

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद चुंबक हुआ शरीर

पार्षद के पति अशोक फडणवीस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन के बाद इस तरह की स्थिति बनी है. उन्होंने इस मामले में रिसर्च करने की मांग की है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इसके लाभ और हानि से जुड़े तथ्य भी जारी करने की अपील की है.

अखबार से मिली खबर का घर पर किया प्रयोग

सुबह अखबार में अशोक फडणवीस खबर पढ़ रहे थे. जिसमें महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन के बाद हाथों में सिक्के चिपकने की बात पता चली थी. उन्होंने यह बात अपनी पत्नी सुनीता फडणवीस को बताई. सुनीता इससे किनारा करते हुए पूजा करने चली गईं. पूजा करने के दौरान वहां मौजूद सिक्के को उन्होंने अपनी भुजाओं में चिपका कर देखा, जिसके बाद सिक्के उनकी बांहों में चिपक गए. यह देख पार्षद हैरत में पड़ गई.

सुनीता फडणवीस ने सारा वाकया अपने पति और बच्चों को बताया. फिर उन्होंने एक स्टील का चम्मच अपने हाथों में चिपका कर देखा, तब चम्मच भी हाथों में चिपक गया. हाथों में स्टील के धातु चिपक जाने को लेकर सुनीता फडणवीस इसे कोरोना वैक्सीनेशन के प्रभाव से जोड़कर देख रही हैं.

वैक्सीनेशन के बाद शरीर में चुंबकीय गुण विकसित होने का दावा निकला झूठा

हाथों और उंगलियों में दर्द

सुनीता फडणवीस का कहना है कि बीते 1 अप्रैल को उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. जिसके 28 दिन पूरा होने के बाद मई माह में उन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया था. सुनीता फडणवीस का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद से ही उनके हाथों और उंगलियों में दर्द होने लगा था. इसका उपचार भी वह करवा रही हैं. शरीर पर इस तरह से स्टील के धातु के चिपकने पर उन्होंने जांच की मांग की है.

जिला टीकाकरण अधिकारी ने की पार्षद से मुलाकात

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर बीएल कुमरे भी उनके निवास स्थान पहुंचे थे. उन्होंने इस विषय पर उनसे चर्चा की है. टीकाकरण अधिकारी ने इसे छत्तीसगढ़ का पहला मामला बताते हुए शोध किए जाने की बात कही है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर बीएल कुमरे का कहना है कि जब देश में कोरोना वायरस नहीं था और वैक्सीनेशन नहीं हो रहा था तब भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें कुछ लोगों के शरीर पर अलग-अलग प्रकार के धातु चिपकने की जानकारी मिलती रही है. उन्होंने सुनीता फडणवीस के हाथों में चिपक रहे स्टील के धातु को लेकर कहा है कि यह कोरोना वैक्सीन का असर नहीं है. वहीं उन्होंने इस मामले में चिकित्सकीय जांच की बात कही है.

कोटा में शख्स का दावा हुआ फेल

कोटा शहर में एक व्यक्ति ने वैक्सीन लगने के बाद लोहे और स्टील की वस्तुएं चिपकने का दावा किया था. ईटीवी भारत ने दावे की पड़ताल की. पाउडर लगाकर वस्तुएं चिपकाने की कोशिश, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम हो गई. दावा करने वाले सज्जन सिंह के शरीर पर पाउडर लगाकर लोहे की वस्तुएं चिपकाने के लिए दीं, तो दावे की हवा निकल गई. वस्तुएं शरीर से चिपकाने की सज्जन ने खूब कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम हो गईं. जाहिर है कि शरीर से लोहे की चीजें पसीने के कारण चिपक रही थी. वहीं, चिकित्सकों ने भी इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि पसीने में मौजूद मैटेलिक और मिनरल्स होते हैं. अभी उमस काफी बढ़ गई है, जिसके चलते पसीना शरीर से नहीं सूख रहा है, जिसके चलते ही लोहे के आइटम चिपक रहे हैं, लेकिन इस तरह के मनगढ़ंत दावों का गलत असर वैक्सीनेशन पर पड़ेगा. लिहाजा लोगों को किसी अफवाह या झांसे में नहीं आना चाहिए.

नासिक के अरविंद ने भी किया दावा
महाराष्ट्र में नासिक में रहने वाले अरविंद सोनार ने दावा किया है कि कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद उनका शरीर चुंबक में बदल गया है. अरविंद का कहना है कि धातु और स्टील के सामान जैसे चम्मच, स्पैचुला, सिक्के उनके हाथ और छाती से चिपक जा रहे हैं. उनके बेटे जयवंत सोनार ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर इसी तरह का वीडियो देखने के बाद इसे मनोरंजन के लिए आजमाया. बताया कि एक वायरल वीडियो में एक आदमी वैक्सीन लेने के बाद इसी तरह का दावा कर रहा था इसलिए हमने अपने पिताजी से इसे आजमाने के लिए कहा क्योंकि उन्हें भी हाल ही में दूसरी खुराक मिली थी. हमने उनके हाथ और छाती पर कुछ चम्मच और धातु की चीजें रखीं और चमत्कारिक रूप से वे वहीं चिपक गईं. जयवंत ने कहा कि हालांकि मेरी मां के साथ ऐसा नहीं हुआ है. इस मामले पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. बापूसाहेब नागरगोजे ने कहा कि यह घटना हैरान करने वाली है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और हमें इसकी जांच करनी होगी.

दिल्ली के शख्स ने भी किया दावा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले राजेश नाम के व्यक्ति ने दावा किया था कि कोरोना का टीका लगाने के बाद उसके शरीर में अजीब सा रिएक्शन देखने को मिल रहा है. राजेश का दावा है कि वैक्सीनेशन के बाद उसके शरीर में चुम्बकीय शक्ति (Magnetic Power) पैदा हो गई है. राजेश के मुताबिक उसने 15 मई को वैक्सीन लगवाई थी. शख्स का दावा है कि वैक्सीन लगवाने के कुछ ही घंटों के बाद उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई. जिसके कारण लोहे से बनी चीजें उसके शरीर में चिपक रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये बदलाव वैक्सीन लेने के बाद ही हुआ है. ETV भारत राजेश के दावे की पुष्टि नहीं करता है. डॉक्टर से सलाह लेने के सवाल पर राजेश ने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए वो डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से अपनी इस शक्ति के बारे में कोई सलाह अब तक नहीं ली है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details