छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में युवती ने जहर खाकर की खुदकुशी - जहर खाने से मौत

राजनांदगांव के खैरागढ़ क्षेत्र में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि युवती ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

woman ate poison in rajnandgaon died during treatmentwoman ate poison in rajnandgaon died during treatment
युवती ने खाया जहर

By

Published : May 23, 2020, 11:57 PM IST

राजनांदगांव: एक ओर कोरोना वयरस ने देशभर में कोहराम मचाया हुआ हैं, ऐसे में पूरा देश घरों में कैद हो गया है. वहीं इस कोरोना काल में हत्या-आत्महत्या जैसी घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. मामला जिले के घोंघीडबरी का है, जहां एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती ने खाया जहर ईलाज के दौरान मौत

दरअसल खैरागढ़ के घोंघीडबरी गांव में एक युवती ने जहर खा लिया, जिसकी जानकारी लगते ही युवती के परिजनों ने उसे राजनांदगांव के मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. युवती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आत्महत्या के कारणों का पता करने में पुलिस जुट गई है.

पढ़े:EXCLUSIVE: साफ पानी को तरस रहा नक्सल प्रभावित गांव, विधायक ने कहा- 'आपने बताया अब कराएंगे काम'

पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है. युवती ने किन कारणों के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. इसको लेकर जांच- पड़ताल की जा रही है. परिजनों से पूछताछ और अन्य लोगों के बयान से आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवती ने शुक्रवार की रात को नशीला पदार्थ खा लिया था, जिसके चलते परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details