राजनांदगांव: जिले में रेत में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बसंतपुर थाना क्षेत्र के त्रिवेणी परिसर के पास की ये घटना है. जंगलेशर रेत खदान से ट्रॉली में भरकर रेत लाया गया था जिसे अनलोड किया जा रहा था, इसी दौरान रेत में महिला का शव मिला. ये देखते ही वहां मौजदू लोगों के होश उड़ गए. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.
रेत अनलोड करते समय महिला का शव मिला:घटना सोमवार देर शाम की है. त्रिवेणी परिसर स्थित रॉयल किड्स स्कूल के पास निर्माणकार्यों के चलते रेत मंगवाई गई थी. टॉली से लाई गई रेत अनलोड की जा रही थी. इसी दौरान एक शव मिला. शव महिला की थी. शव में कंकाल भी नजर आ रहे थे, जिससे लाश पुरानी होने का पता चला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.