छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: राजनांदगांव में रेत में मिला महिला का शव, अनलोड करते समय ट्रॉली से गिरा शव - Rajnandgaon news

राजनांदगांव में रेत की ट्रॉली में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि रेत माफियाओं द्वारा लाए गए रेत के साथ शव उठाकर ले आया गया. पुलिस जांच कर रही है. Woman body found in sand in Rajnandgaon

Woman body found in sand
रेत में महिला की लाश

By

Published : Jun 13, 2023, 9:51 AM IST

राजनांदगांव: जिले में रेत में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बसंतपुर थाना क्षेत्र के त्रिवेणी परिसर के पास की ये घटना है. जंगलेशर रेत खदान से ट्रॉली में भरकर रेत लाया गया था जिसे अनलोड किया जा रहा था, इसी दौरान रेत में महिला का शव मिला. ये देखते ही वहां मौजदू लोगों के होश उड़ गए. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.

रेत अनलोड करते समय महिला का शव मिला:घटना सोमवार देर शाम की है. त्रिवेणी परिसर स्थित रॉयल किड्स स्कूल के पास निर्माणकार्यों के चलते रेत मंगवाई गई थी. टॉली से लाई गई रेत अनलोड की जा रही थी. इसी दौरान एक शव मिला. शव महिला की थी. शव में कंकाल भी नजर आ रहे थे, जिससे लाश पुरानी होने का पता चला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस कर रही जांच:रिहायशी इलाके में रेत में लाश मिलने की सूचना मिलने पर बसंतपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया. राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि रेत अनलोड करते समय महिला की लाश मिली है. रेत के साथ शव उठाकर लाया गया है. मर्ग इंटीमेशन लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Woman Dead Body Found: बलौदाबाजार में अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश
Raipur Crime : विवाहिता ने पति के काम पर जाते ही लगाई फांसी, मौके से मिला सुसाइड नोट
Bilaspur Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी युवक की हत्या

रेत के साथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. ये बात भी सामने आ रही है कि रेत माफियाओं द्वारा नदी किनारे से रेत लाया गया होगा. जहां शव का कफन दफन किया हो सकता है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details