राजनांदगांव:राजनांदगांव में महिला ने आत्मदाह की कोशिश woman attempts self immolation in rajnandgaoun की है. महिला की हालत नाजकु है. वह राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल Rajnandgaon Medical College Hospital में भर्ती है. महिला अटल आवास में बने मकान से हटाने से नाराज थी. जब नगर निगम की टीम उसके द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटा रही थी तो इसी बीच महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया और पलक झपकते ही आग भी लगा ली.
महिला ने की आत्मदाह की कोशिश: आत्मदाह से पहले महिला जोर जोर से चिल्ला रही थी कि ''मेरे को मकान नहीं दे रहे हैं. मेरे बाल बच्चे के साथ रहने नहीं दे रहे.'' इसके बाद उसने किसी को कुछ सोचने समझने का मौका नहीं दिया और आत्मदाह की कोशिश की woman attempts self immolation in rajnandgaoun. हालांकि आसपास के लोगों ने पहले कपड़े और फिर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है.