छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शक से परेशान विवाहिता ने खुद को किया आग के हवाले, 90 फीसदी तक झुलसी - Woman set fire to Singarghat

राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र में सिंगारघाट गांव में चरित्रशंका से परेशान महिला ने खुद को आग लगा ली. खुदकुशी की कोशिश में महिला 90 फीसदी तक झुलस गई है. आग बुझाने की कोशिश में महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. महिला को राजनांदगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Khairagarh Police Station
खैरागढ़ पुलिस थाना

By

Published : Apr 19, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 7:55 PM IST

खैरागढ़:शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर सिंगारघाट गांव में एक विवाहिता ने खुद पर केरोसिन तेल उड़ेल ली. खुदकुशी की कोशिश में महिला 90 फीसदी तक झुलस गई है. महिला को आग लगाते देख उसका पति उसे बचाने गया था, जो आग बुझाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर रूप से झुलसी महिला को राजनांदगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत और ज्यादा गंभीर देखते हुए परिजनों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने बस्तर में कमेटी का गठन

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

पुलिस के मुताबिक सिंगारघाट की रहने वाली महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है. इसमें महिला लगभग 90 फीसदी तक जल चुकी है. महिला का पति भी आग बुझाने के दौरान बुरी तरह झुलझ गया है. दोनों पड़ोसी निजी वाहन से सिविल अस्पताल ले गए, जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए महिला को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि बाद में परिजनों ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

एम्स ने जिस कोरोना मरीज की मौत की सूचना दी, सुबह वह जिंदा मिला

चरित्रशंका में उठाया खौफनाक कदम
सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता का बयान पर नायब तहसीलदार रश्मि दुबे और एसआई मनीष शेंडे पहुंचे थे. बयान के मुताबिक महिला का पति उसपर चारित्रिक संदेह करता था. जिसे लेकर दोनों में आये दिन विवाद होते रहता था. घटना वाले दिन भी दोनों में विवाद हुआ था. जिसके बाद गुस्से में आकर महिला ने खुद को आग लगा ली.

Last Updated : Apr 19, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details