छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़: दो संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार को किया गया क्वॉरेंटाइन - सैंपलों की रिपोर्ट आने में होगी देरी

दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरत रहा है. कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Two suspects reported positive
दो संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : Jun 12, 2020, 10:05 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: सलोनी, सोनभट्ठा और सलिहा से पाए गए कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री और गांव में आने के बाद संपर्क में आए करीब 20 से ज्यादा संदिग्धों के सैंपल लिए गए है. सभी के सैंपल को जांच के लिए एम्स भेजा गया है.

सोनभट्ठा और सलिहा के दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जो अभी आई नहीं है. इस वजह से दोनों को क्वॉरेंटाइन में रखकर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

गांवों को किया सील

संक्रमितों को राजनांदगांव कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन इलाके में एहतियात बरत रहा है. इसके अलावा गांवों को सील कर दिया गया है. वहीं कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद मनरेगा कार्य और तालाब में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दो प्रवासियाें की रिपोर्ट निगेटिव

बुधवार को दो प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. दोनों का ही हैदराबाद से आने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजा था. इसके अलावा करीब डेढ़ दर्जन सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जो जून के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना जैसे रेड जोन से पहुंचे थे.

बाकी सैंपलों की रिपोर्ट आने में होगी देरी

संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 20 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे है. लेकिन उसकी रिपोर्ट में देरी होने की संभावना जतायी जा रही है. एम्स में करीब 1 हजार 200 सैंपल जांच के लिए पेंडेंसी में चल रही है. यहीं वजह है कि बाकी रिपोर्ट आने में देरी हो सकती है.

सावधानी बरती जा रही है

खैरागढ़ बीएमओ डॉक्टर विवेक बिसेन का कहना है कि ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में चार संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विशेष सावधानी बरती जा रही हैं. संपर्क में आए लोगों सैंपल लिया जा रहा है. बुधवार को दो रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं दो संक्रमितों की पत्नियों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details