राजनांदगांव:सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. हालांकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है. डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक की पत्नी ने पूर्व विधायक पर प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
लगाए कई गंभीर आरोप:दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामजी भारती की पत्नी संगीता भारती ने डोंगरगढ़ प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़िता पत्नी ने कहा है कि उसके पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है, जिसके कारण वो उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते हैं. प्रेसवार्ता कर पीड़ित पत्नी ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.