छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अचानक बारिश-ओलावृष्टि से 7 डिग्री तक लुढ़का पारा - khairagadh news

खैरागढ़ में अचानक मौसम में बदलाव आया. सोमवार काे अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली.

weather change in khairagarh at rajnandgaon
मौसम का बदला मिजाज

By

Published : Jun 1, 2020, 10:20 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव : जिले में नाैतपा का आठवां दिन राहतभरा रहा. सोमवार काे अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पारा 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. रात में भी दाे दिनाें की तुलना में गर्मी कम पड़ी है. न्यूनतम तापमान 31 से गिरकर 28 डिग्री पर आ गया है. हालांकि दिन और रात, दाेनाें समय तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज किए गया है.

रविवार रात अंचल के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इस वजह से सोमवार सुबह तेज धूप से निजात मिली. वहीं सोमवार दोपहर को ज्यादा गर्म हवाएं नहीं चली. इस वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं आसमान में छाए बादलाें के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है. यही कारण है कि 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका तापमान सोमवार काे 38 डिग्री पर लुढ़क गया. रात में मौसम ठंडा बना रहा. बीती रात न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर रहा. दाे दिन पहले न्यूनतम तापमान का आंकड़ा 31 डिग्री तक जा पहुंचा था.

पढ़ें : केरल पहुंचा मानसून, तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश

बारिश की फिर चेतावनी
मौसम विभाग ने एक बार फिर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इससे अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद और बढ़ गई है. मौसम विभाग कि माने तो 15 जून तक मानसून का आगमन हो सकता है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

केरल पहुंचा मानसून

मौसम विभाग की पूर्व घोषणा के अनुरूप मानसून आज केरल पहुंच गया है और इसके प्रभाव में दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में चार जून तक वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के उपमहानिदेशक आंनद कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी.इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को राज्य के नौ जिलों के लिए एक यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details