खैरागढ़/राजनांदगांव : जिले में नाैतपा का आठवां दिन राहतभरा रहा. सोमवार काे अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पारा 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. रात में भी दाे दिनाें की तुलना में गर्मी कम पड़ी है. न्यूनतम तापमान 31 से गिरकर 28 डिग्री पर आ गया है. हालांकि दिन और रात, दाेनाें समय तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज किए गया है.
रविवार रात अंचल के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इस वजह से सोमवार सुबह तेज धूप से निजात मिली. वहीं सोमवार दोपहर को ज्यादा गर्म हवाएं नहीं चली. इस वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं आसमान में छाए बादलाें के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है. यही कारण है कि 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका तापमान सोमवार काे 38 डिग्री पर लुढ़क गया. रात में मौसम ठंडा बना रहा. बीती रात न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर रहा. दाे दिन पहले न्यूनतम तापमान का आंकड़ा 31 डिग्री तक जा पहुंचा था.
पढ़ें : केरल पहुंचा मानसून, तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश