छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांवः पानी की समस्या को लेकर सरपंचों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - undefined

संरपचों का कहना है कि लगातार शिकायत के बाद भी अब तक पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए पीएचई ने कोई कदम नहीं उठाया है.

पानी की समस्या को लेकर सरपंचों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

By

Published : May 3, 2019, 12:11 AM IST

राजनांदगांवः जिलेभर के सरपंचों ने गुरुवार को पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई. सरपंचों ने बताया कि कई गांव के हैंडपंप सूख चुके हैं और जलस्तर काफी नीचे जा चुका है. इससे कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी की समस्या को लेकर सरपंचों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

संरपचों का कहना है कि लगातार शिकायत के बाद भी अब तक पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए पीएचई ने कोई कदम नहीं उठाया है.

'समस्या का होगा समाधान'
इस मामले में एडीएम ओमकार यदु का कहना है की जिले में कई स्थानों पर पेयजल को लेकर दिक्कतें सामने आई हैं. उन स्थानों की सूची मंगवाई जाएगी. वहीं जिन हैंडपंपों में वाटर लेवल गिर गया है, उसमें राइजिंग पाइप डलवा कर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.

निर्माण कार्य को लेकर भी फूटा गुस्सा
सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 14वें वित्त आयोग की राशि भी जिला पंचायत ने रोक दी है. वहीं डीएफएम फंड की राशि भी रोकी गई है. इसके चलते सरपंचों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. सरपंच कर्ज में दब चुके हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details