राजनांदगांव: जिले में पिछले तीन दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से शिवनाथ नदी में जलस्तर (shivnath river water level) बढ़ गया है. मोहारा स्थित शिवनाथ नदी (shivnath river) में बने पूल के ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं बाढ़ देखने पहुंचे लोग अपने जान को जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे हैं. मोगरा बैराज से पानी छोड़े जाने से नदी किनारे बने पचरी के ऊपर से बह रहा है. दो तीन की बारिश ने ठंडक नहीं बढ़ा पाई है.
किसान महापंचायत को सीएम भूपेश बघेल का मिला साथ, कहा- प्रदेश में होगा स्वागत
शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा
सिंतबर माह में हुई बारिश से पहली बार शिवनाथ नदी का जलस्तर पहले से ही बढ़ा है. जबकि पिछले माह में पूरे प्रदेश में राजनांदगांव जिले में सबसे कम वर्षा दर्ज की थी. अल्प वर्षा से परेशान चल रहे लोगों को सितम्बर की बारिश से काफी राहत मिली है. जहां अगस्त तक मानसून 30 फीसदी चल रहा था. वहीं सितम्बर माह में उम्मीद से 60 फीसदी तक अधिक यानी 70 मिली मीटर बारिश दर्ज की है