राजनांदगांव: खैरागढ़ क्षेत्र में झमाझम बारिश (Heavy rain in Kharagarh) से नदी और नाले उफान पर है. इस इलाके में प्रधानपाठ बैराज ( Pradhanpath Barrage ) और नवागाठ डैम (Navagoth Dam) पानी से लबालब है. प्रशासन ने प्रधानपाठ बैराज और नवागाठ डैम से लगातार पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उमराव पुल (Umrao Bridge) पर निगरानी रखी जा रही है. बाढ़ और बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.
शहर विकास की कलई झमाझम बारिश (Hevy Rain) ने खोल दी. रात भर बारिश की वजह से नगर के दो प्रमुख वार्डों का संपर्क शहर से टूट गया. नया टिकरापारा (New Tikrapara) और शिव मंदिर रोड (Shiv Mandir Road) की ओर मोतीनाला पर बना पुलिया पानी में डूब गया है. दोनों वार्डों में निवासरत सैकड़ों परिवार का शहर से संपर्क टूट गया है. बाद में जब पानी उतरा तो सामान्य रूप से आवाजाही शुरू हो पाई. यहां 2005 और 06 में आई बाढ़ के बाद से ही नए पुल निर्माण की मांग हो रही है लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई है. टिकरापारा में पुल को लेकर सेतु निगम से 8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गया है.